ख़बरगुरु (रतलाम) 6 मई 2019। रतलाम के जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
जावरा के साई पब्लिक स्कूल के संचालक सुखदेव पांचाल की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही की। पचास हजार रुपये की मांग के बाद स्कूल संचालक दूसरी किश्त देने गया था और लोकायुक्त की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान को रंगे हाथों पकड़ लिया।
प्राप्त खबर के अनुसार सुखदेव पांचाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होने मंदसौर निवासी तीन बालकों को अपने स्कूल में प्रवेश दिया था। इन तीन बच्चों के पूर्व स्कूल संचालक द्वारा बच्चों का टीसी नहीं दिया जा रहा था। टीसी नहीं दिए जाने की शिकायत बच्चों के माता पिता ने मंदसौर के जिला शिक्षा अधिकारी को की थी। इसी मामले में मंदसौर के उक्त स्कूल संचालक ने रतलाम जिला शिक्षा अधिकारी को साई पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत की थी। इसी शिकायत को आधार बना कर रामेश्वर चौहान ने साई पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की थी।