ख़बरगुरु (रतलाम) 15 अगस्त 2019। रतलाम जिले में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। रतलाम में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। कलेक्टर द्वारा खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी थे। मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ, एनसीसी, स्काउट दलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया, परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री के.एस. कंवर ने किया।
हर्ष फायर हुआ। शांति, उन्नति, समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए। राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद के परिवार का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईडा, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, डीआईजी श्री गौरव राजपूत, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, श्री राजेश भरावा, श्री पारस सकलेचा, श्री डी.पी. धाकड़, नागरिकगण, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा दी गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों तथा अशासकीय व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश वाचन किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रथम चरण में 20 लाख 10 हजार किसानों के 50 हजार रुपए तक के चालू ऋण तथा 2 लाख रुपए तक के डिफाल्टर ऋण को माफ करने, द्वितीय चरण में 2 लाख रुपए तक के सहकारी बैंकों के चालू ऋण माफ करने की कार्रवाई प्रारम्भ करने, अन्य बैंकों की छानबीन पूरी होने पर आगे उनकी भी ऋण माफी कार्रवाई करने, रबि में उत्पादित गेहूं विक्रय पर 160 रुपए प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देने, प्रदेश में पहली बार 1 हजार गौशालाओं का निर्माण हाथ में लेने, किसानों को आधी दरों पर बिजली और गरीबों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने, प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के लोगों को ही देने सम्बन्धी कानून बनाने, युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए बनाई गई योजनाओं आदि जिक्र किया गया। इसके अलावा हर जिले में एक औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना, असंगठित मजदूरों के लिए नया सवेरा योजना, वृद्धजनों, निराश्रितों, दिव्यांगों आदि को दी जाने वाली पेंशन राशि में बढोत्तरी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना की राशि में वृद्धि, जनअधिकार कार्यक्रम और साथ ही सभी आदिवासी विकासखण्डो में आदिवासी भाईयों के ऊपर सभी साहूकारी ऋणों को समाप्त घोषित करने के निर्णय का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने राज्य शासन की अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में आयोजित परेड में 24 वीं बटालियन, एसएएफ ए कम्पनी रतलाम को प्रथम, एनसीसी सीनियर डिविजन गर्ल्स शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को द्वितीय तथा शौर्य दल को तृतीय एवं बालक शा. उत्कृष्ट मा.वि. सागोद रोड को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत मार्निंग स्टार स्कूल को प्रथम, गुरु तेग बहादुर स्कूल को द्वितीय तथा कन्या उ.मा.वि. को तृतीय पुरस्कार दिया गया। रतलाम पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर तथा डा. पूर्णिमा शर्मा ने किया।
स्वतंत्रता दिवस पर धोंसवास स्कूल में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में भी स्कूली बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी श्री गौरव राजपूत, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा जिले के ग्राम धोंसवास के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कविता निनामा भी उपस्थित थी।