खबरगुरु (भोपाल) 29 जून। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश देते हुए के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने को कहा है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किए गए हैं।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सेहत और लोकहित के मद्देनजर प्रदेश के समस्त शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों का नियमित संचालन और अध्यापन फिलवक्त 31 जुलाई तक के लिए स्थगित किया गया है। इस संबंध में प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर, शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
