ख़बरगुरु (ह्यूस्टन) 23 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोगों की एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार ट्रंप सरकार तो वहीं ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे। हाउडी मोदी कार्यक्रम में अपने भाषण में इस्लामिक आतंकवाद का जिक्र करते हुए कड़ा प्रहार किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत और अमेरिका, दोनों देश मानते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की सुरक्षा करनी होगी।ट्रंप ने कहा, ‘सुरक्षा के लिहाज से दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं। हम दोनों देश कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ेंगे। अमेरिका और भारत यह बात जानते हैं कि अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। हम सुरक्षा के खतरे को देश में नहीं आने देंगे। अवैध प्रवास को रोकने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।’
ट्रंप का कट्टर इस्लामी आतंकवाद पर प्रहार, ट्रंप ने कहा भारत के साथ मिलकर लड़ेंगे इस्लामिक आतंकवाद
admin
Related Posts
-
रतलाम: कान्वेंट स्कूल ने परिसर में लगे हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया, मौके पर पहुंचे महापौर, प्रिंसिपल को लगाई फटकार, जुर्माना लगाने और FIR के लिए कहा
-
बैकफुट पर ट्रंप : टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
-
रतलाम : महिला ने सल्फास की गोलियां खाई, इलाज के दौरान मौत, 2 साल पूर्व हुआ था प्रेम विवाह