ख़बरगुरु (ग्वालियर) : ग्वालियर डीएसपी पीटीएस तिघरा रामानंद मोगनिया की सरकारी गाड़ी एमपी 03 ए 0 608 बिरला नगर तिराहा पर बेकाबू हो गई और दो ठेलों को हवा में उड़ाते हुए चार लोगों को रौंद दिया। 5 मिनट तक सड़क पर डीएसपी की कार लहराती रही और सड़क के आसपास खड़े लोग खौफ में रहे।
घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे बिरला नगर तिराहा की है। यहां गाड़ी ने बेक़ाबू होकर एक के बाद एक को चपेट में लेना शुरू कर दिया. सड़क के किनारे चल रहे युवक ने खुद को बचाते हुए छलाँग लगाकर बेक़ाबू गाड़ी से ख़ुद को बचाया , इसके बाद भी गाड़ी ने तेज़ रफ़्तार के साथ फल के ठेले में टक्कर मारी. टक्कर में नगर निगम कर्मचारी के साथ कुछ और लोगो को चोट आइ, नगर निगम कर्मचारी को चोट ज्यादा आई है. 2 ठेलों को क्षतिग्रस्त करने और 4 लोगों को घायल करने के बाद गाड़ी का पहिया नाली में फंस गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घेर लिया । इसके बीच में डीएसपी ने रौब दिखाया. इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ा और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. इस बीच गाड़ी में बैठे 3 लोग भाग निकले.
जनता का ग़ुस्सा देख व्यक्ति ने पहले खुद को टीआई बताया और बाद में डीएसपी बताने लगा जब कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया और पुलिस को बुलाया पहले पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया, लेकिन बाद में अतिरिक्त फोर्स बुलाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया तब पता चला कि इनका नाम रामानंद मोगनिया है और यह पुलिस ट्रेनिंग स्कूल तिघरा में डीएसपी हैं.