फेसबुक डेटा लीक मामले को लेकर उपजे विवाद में फंसी कांग्रेस , लेकिन जैसे ही कांग्रेस की वेबसाइट को लेकर सवाल उठा तो, पार्टी ने आनन-फानन में इसे बंद कर दिया है.
दरअसल फेसबुक डेटा लीक विवाद सामने आने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता बीजेपी पर हमलावर थे, राहुल ने ‘नमो ऐप’ पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इसके जरिये सीक्रेट डेटा को लीक किया जा रहा है. जिसपर बीजेपी को सफाई तक देनी पड़ी थी. वहीं विपक्ष ने कांग्रेस के ऐप (with INC) को प्ले स्टोर से हटाने पर भी सवाल दागा है, लेकिन कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 6 महीने पहले ही इस ऐप को बंद कर दिया गया था, क्योंकि ये कम्प्लिकेटेड था और सोशल मीडिया की नई टीम के हिसाब से यूजर फ्रेंडली नहीं था.
लेकिन जैसे ही कांग्रेस पर (with INC) को लेकर सवाल दागा गया तो, आरोप है कि पार्टी ने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है और साथ ही कांग्रेस सदस्यता वाली वेबसाइट (membership.inc.in) को भी बंद कर दिया गया है.