नई दिल्ली (ख़बरगुरु) 24 अगस्त 2017 : साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर आने वाले फैसले को लेकर पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में भारी तादाद में डेरा प्रेमियों के आने और कानून व्यवस्था बिगड़ने को लेकर पूरे हरियाण में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।पंजाब और हरियाणा में राम रहीम के अनुयाईयों की बड़ी संख्या है। खासकर हरियाणा के उन जिलों में जो पंजाब से लगे हुए हैं। पंचकुला कोर्ट 25 अगस्त को रेप केस में अपना फैसला सुनाना है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद गुरुग्राम में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरे शहर में धारा-144 लागू है। फ़ैसले से पहले हरियाणा और पंजाब में हाई अलर्ट है. दोनों राज्यों में पूरी तरह से बंद के हालात हैं. हालांकि सेना को बुलाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और सेना के संपर्क में है
पंजाब और हरियाणा सरकारों ने पेट्रोल पंपों पर खुले में तेल नहीं बेचने के आदेश जारी किए हैं. एक पेट्रोल पंप के मैनेजर रोहताश ने बताया कि प्रशासन ने सभी पंप मालिकों को बोतल, कैनी में पेट्रोल व डीजल नही देने के आदेश दिए हैं, जिसका वे सख्ती से पालन कर रहे हैं