नई दिल्ली (ख़बर गुरु 6 फ़रवरी 2016 ) : दिल्ली एनसीआर में देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. देहरादून से भी खबर है कि भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बताया गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. रात 10.35 मिनट पर झटके महसूस किए गए.
10.33 बजे पहला झटका, इन राज्यों में भी महसूस किए गए झटके
बता दें कि उत्तराखंड में सवा दो माह के अंतराल में छठवीं बार धरती डोली है। सोमवार को भूकंप का पहला झटका 10:33 बजे महसूस हुआ। कुछ देर बार दूसरा झटका भी महसूस किया गया। इस दरम्यान मोबाइल सेवाएं भी कुछ देर के लिए गड़बड़ा गई थीं। भूकंप के झटके न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पड़ोसी उत्तर प्रदेश समेत अन्य स्थानों पर भी महसूस हुए।
भूकंप से हरियाणा के पानीपत, अंबाला, करनाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अचानक धरती हिलने से अफरा-तफरी मच गई। घरों में सामान हिलने लगे और लोग घरों से बाहर निकल गए। पंजाब में डोली धरतीपंजाब के लुधियाना, पटियाला सहित चंडीगढ़ में भी सोमवार रात 10.35 बजे भूकंप के झटके लगे। लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए। तीन झटके लगने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई।
भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए. देहरादून में झटकों के बाद लोग सड़कों पर निकल आए. देहरादून से मिली खबरों के मुताबिक लोग कुमाऊं, गढ़वाल की रेंज में झटके महसूस किए गए. पश्चिमी यूपी में भी झटके महसूस किए गए.
उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में है पीएमओ- पीएम मोदी
सोमवार रात को आए भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उत्तरी भाग में आए भूकंप के बाद के हालातों का जायजा लिया है। पीएम मोदी ने भी टवीट् करते हुए कहा, ‘मैंने उत्तर भारत के विभिन्न भागों में भूकंप आने के बाद के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की।’ अपने अगले ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘पीएमो भूकंप का केंद्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में है, मैं हर किसी की सुरक्षा की कामना करता हूं।’
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भूकंप पर रिपोर्ट मांगी. इसके साथ ही एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश भी दिए गए हैं.