ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 20 फरवरी :दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। हालांकि इसके किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके सुबह करीब आठ बजे आए। ऊंची इमारतों में कई लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद बाहर निकल आये । भूकंप केंद्र बागपत में था, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 रही।
क्या करें भूकंप आने के बाद
कुछ उपाय अपनाकर खुद और अपने परिजनों को इस आपदा से बचा सकते हैं। ऐसे में मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।