ख़बरगुरु : दिवाली का त्योहार रोशनी का प्रतीक है । रोशनियों के इस त्योहार के दिन देश का कोना-कोना दियों से जगमगा रहा था। हर शहर, हर गांव में खुशियों का दीपक जलाया गया और इन दियों की रोशनी ने ना केवल भारत को बल्कि अंतरिक्ष को भी जगमगा दिया था। दिवाली के दिन भारत अंतरिक्ष से बेहद ही सुंदर दिख रहा था। इतना सुंदर दिख रहा था कि एस्ट्रोनॉट पाओलो नेस्पाली खुद को भारत की फोटो खींचने से रोक नहीं सके।
अंतरिक्ष यात्रा पर गए हुए एस्ट्रोनॉट पाओलो नेस्पाली ने स्पेस से दिवाली के दिन ली गई भारत की मनभावन फोटो ट्विटर पर शेयर की है। दिवाली की शानदार फोटो पोस्ट करते हुए पाओलो ने ट्वीट किया, ‘आज हिंदू धर्म का रोशनी का त्योहार दिवाली है। सभी को हैप्पी दिवाली।’ पाओलो के पोस्ट पर कई भारतीयों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें फोटो अपलोड करने के लिए धन्यवाद कहा है।