खबरगुरु (नई दिल्ली) 4 जुलाई 2019 । विश्वभर में फेसबुक और व्हाट्सएप डाउन चल रहे। फेसबुक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, लेकिन कुछ फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहा है। जैसे कि कुछ पोस्ट और फोटो नहीं दिख रहे हैं। भारत में भी इसका असर दिख रहा है। भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से WhatsApp यूज करने में लोगों को दिक्कत हो रही थी और लोग इसकी शिकायत कर रहे थे. इस बीच फेसबुक ने एक बयान जारी किया. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं.
फेसबुक और व्हाट्सएप पर यूजर्स ने शिकायत की। उनका कहना था कि फोटो लोड करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ‘फोटो कैन नॉट बी पोस्टेड’ का एरर मैसेज आ रहा है। वहीं, फेसबुक ने बताया कि सर्वर कन्फिग्यूरेशन में दिक्कत की वजह से ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह समस्या को सही करने के लिए काम कर रहा है।
फेसबुक ने कहा : फेसबुक ने द सन को पुष्टि की कि उसके एप्लीकेशन में कुछ समस्या है और इसे ठीक करने के लिए जितनी जल्दी हो सके काम किया जा रहा है।
पहले भी डाउन की समस्या हुई थी
इससे पहले मार्च में फेसबुक सबसे ज्यादा समय 24 घंटे तक डाउन रहा था। इस दौरान दुनियाभर के यूजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।