नई दिल्ली ( ख़बर गुरु 26 जनवरी 2016) : देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राजपथ पर पहुंच चुके हैं. इसके पहले प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पहुंचे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति के साथ क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद भी राजपथ पहुंच चुके हैं ।
राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई और राष्ट्रपति ने तिरंगे को सलामी दी. राष्ट्रपति ने हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत आशोक चक्र से सम्मानित किया. हंगपन दादा की पत्नी ने यह सम्मान ग्रहण किया.
इस साल के गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर मुख्य आकर्षण है यूएई के 149 प्रेसिडेंशियल गार्ड, एयरफोर्स, नेवी, आर्मी और बैंड की टीम. इस टीम ने राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति भवन से राजपथ सलामी मंच के ऊपर से हेलीकॉप्टरों का दस्ता अपने जलवे दिखाते हुए गुजरा.
राजपथ पर देश के शौर्य और संस्कृति की झांकी निकली । गणतंत्र दिवस पर देश की शक्तियों का प्रदर्शन हुआ , रंगारंग झाँकियों से देश की संस्कृति का प्रदर्शन भी हुआ । UAE की मिलिट्री का एक दल भी परेड में शामिल होगा.