ख़बरगुरु (मुंबई) 26 दिसंबर : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर को लेकर ट्वीट भी किया है । अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने बुधवार को घोषणा की कि फिल्म का ट्रेलर गुरुवार 27 दिसंबर को रिलीज होगा.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों इंतजार खत्म हुआ !!! आपको यह जानकर खुशी होगी कि द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर आप सभी के सामने कल आ रहा है।’
आपको बता दें कि फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ संजय बारु की किताब पर आधारित है। संजय बारु मनमोहन सरकार में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे। इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं जिसका लुक जारी कर दिया गया। उसकी काफी तारीफ हो रही है।