खबरगुरू (रतलाम) 14 नवंबर 2018 : आज नाम वापसी का अंतिम दिन है और पार्टीयो द्वारा अपने बागी उमीदवारो को मनाने का क्रम चलता रहा। सैलाना से भाजपा विधायक ने निर्दलिय रूप में अपना नामांकन पत्र भरा था जिसे आज नाम वापसी के अंतिम दिन रतलाम के सैलाना से भाजपा की बागी उमीदवार संगीता चारेल और रतलाम ग्रामीण से पूनम सौलंकी ने अपने नाम वापस लेकर पार्टी के साथ होने का संकेत दे दिया है।
वहीं जावरा सीट पर बागी उमीदवारो को मनाने में पार्टीया नाकाम रही है। यहा से कांग्रेस के बागी उमीदवार डीपी थाकड और युसुफ कडपा ने नाम वापस लेकर कांग्रेस की चिंता दूर की परंतु कांग्रेस के ही डॉ हमीससिंह ने अपना नाम वापस लेने से इंकार कर दिया और भाजपा से बागी उमीदवार विश्वजीत सिंह ने नाम वापस लेकर भाजपा का साथ दिया परंतु दूसरे बागी उमीदवार श्याम बिहारी पटेल ने अपना नाम वापस नही लिया है। इस आंकडो के बाद जावरा में नौ प्रत्याशी मैदान में है। वहीं सैलाना में बारह उमीदवार मैदान में है। रतलाम शहर में सात और रतलाम ग्रामीण और आलोट में छः-छः उमीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है।
नाम वापसी के बाद अब जिले में 40 उमीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे है।