ख़बरगुरु ( रतलाम ) 27 जनवरी 2020। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल द्वारा 27 जनवरी को आंचल कक्ष का जिला न्यायालय परिसर में विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री ए.के. भाटिया, विशेष न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार सोनी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाटीदार, सर्किल जेल अधीक्षक श्री राजाराम डांगी, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनिता यादव, प्रशासक वन स्टाप सेंटर श्रीमती शकुंतला मिश्रा, सचिव अधिवक्ता संघ श्री प्रकाशराव पवार, श्री साबिर अहमद खान, श्री शैलेश भदकारिया, श्री आनंद जाम्भुलकर, सुश्री लीना दीक्षित, श्री निलेश जिरेती, श्री अंजयसिंह, श्री विजय चैहान, श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती बबीता प्रजापत, सुश्री चेतना दशोरा, श्री नितिन सोनी, सुश्री नेहा उपाध्याय न्यायाधीशगण, श्री सुजीत रावत अध्यक्ष, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ, श्री कुलदीपसिंह राठौर अध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, कर्मचारी, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स, श्री विजय शर्मा, दुर्गाशंकर खिंची, दुर्गेश बारोदिया, श्री मितेश चैपड़ा, श्री चेतन ग्वालियरी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया आदि उपस्थित थे।
न्यायालय परिसर में आंचल कक्ष का उदघाटन
admin
Related Posts
-
रतलाम: कान्वेंट स्कूल ने परिसर में लगे हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया, मौके पर पहुंचे महापौर, प्रिंसिपल को लगाई फटकार, जुर्माना लगाने और FIR के लिए कहा
-
बैकफुट पर ट्रंप : टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
-
रतलाम : महिला ने सल्फास की गोलियां खाई, इलाज के दौरान मौत, 2 साल पूर्व हुआ था प्रेम विवाह