ख़बरगुरु (रतलाम) 28 फरवरी 2019 : भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार है। इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक संसद में एलान किया है कि शुक्रवार 1 मार्च को भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार बातचीत की पेशकश की जा रही है लेकिन भारत ने साफ तौर पर कह दिया है कि पहले हमारे पायलट की सकुशल वापसी कराओ।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया एलान, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल छोड़ा जाएगा। इमरान ने संसद में किया एलान। अभिनंदन को बुधवार को एलओसी से पाकिस्तान सेना ने हिरासत में लिया था। भारत ने पायलट की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था।