ख़बरगुरु (रतलाम) 26 फरवरी 2019: पालतू श्वानों का निःशुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण आगामी 2 मार्च को पशु चिकित्सा विभाग के रतलाम स्थित आनंद कॉलोनी पालीक्लिनिक में किया जाएगा। श्वान पालकों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने पालतू श्वानों को लाकर एंटीरेबीज टीकाकरण करवाए।
रेबीज एक लाइलाज बीमारी है जो एक वायरस द्वारा फैलती है। यह बीमारी अन्य पालतु पशुओ जैसे श्वान, गाय, भैंस़, बकरी, घोड़े बिल्ली और अन्य पशुओ में हो सकती है। वन्य पशुओं में भी यह बीमारी हो सकती है। यह बीमारी प्रभावित पशु के काटने से मनुष्यों एवं अन्य पशुओं में फैलता है। बीमारी के मुख्य लक्षण बुखार, हाइड्रोफोबिया, उत्तेजित होना है। 99प्रतिशत रैबीज के केस रेबीज श्वान के काटने से होता हे।
रेबीज रोग का कोई इलाज नहीं है, एक बार लक्षण दिखने के बाद मृत्यु निश्चित है। पर टीकाकरण के द्वारा इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। इसके टीकाकरण से पशु में वर्ष भर तक इस रोग की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है। वर्ष में एक बार श्वान में टीकाकरण करवाना आवश्यक है।