ख़बरगुरु (रतलाम) 22 मार्च । कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश सेे अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ जारी है। इसका असर देखने को मिलने लगा है। मध्य प्रदेश के साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, राजस्थान और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में जनता कर्फ्यू का असर देखने के मिलने लगा है। यहां सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 315 हो गई है। वहीं इस जानलेवा वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाऊन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को 31 मार्च तक के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया। कोरोना पर अंकुश पाने के लिए 22 मार्च से 31 मार्च तक जरूरी सेवाओं और मेडिकल सेवाओं को छोड़कर ‘पूर्ण लॉकडाउन’ होगा। गहलोत ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय, मॉल फैक्टरियां, सार्वजनिक परिवहन आदि इस दौरान बंद रहेंगे