ख़बरगुरु (श्रीनगर) 19 अक्टूबर: पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई । जवानों के पास पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि वह भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहते हैं, इसलिए वह जवानों के पास आए हैं क्योंकि वह जवानों को ही अपना परिवार मानते हैंसेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर पहुंचे ।
पीएम मोदी ने कहा कि जब वह जवानों और सैनिकों के साथ वक्त गुजारते हैं तो उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) को लागू करने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षाबलों के कल्याण और बेहतरी के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध है।