खबरगुरु (भोपाल ) 19 जून 2019।राजधानी भोपाल में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस प्रशासन के निरंकुशता पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की संवेदनाये मर चुकी है परिजनों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक की मौत होने का आरोप लगाया। सुबह होते ही आईजी योगेश देशमुख ने मामले की एफआईआर न दर्ज करने को लेकर बैरागढ़ टीआई सहित पांच लोगों को तुरंत सस्पेंड कर दिया। जिसमें थाना प्रभारी अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी बोहराम सिंह, आरक्षक राजकुमार भटनागर, गंगाराम आरक्षक के नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब ढाई बजे मृतक शिवम और उसका दोस्त गोविंद शर्मा ढाबे से खाना खा कर लौट रहे थे। तभी अचानक बीआरटीएस कॉरिडोर से उनका वाहन टकरा गया। मौके पर पहुंची लालघाटी पुलिस दोनों को बैरागढ़ ले गई। दोनों की इस कदर पिटाई की गई कि शिवम की थाने में ही मौत हो गई। जब पुलिस उन्हें पीट रही थी, तो वो पूछ रहे थे हमारा जुर्म क्या है। वहीं दूसरा घायल युवक गोविंद का अस्पताल में इलाज चल रहा। गृहमंत्री बाला बच्चन ने घटना के न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं
बैरागढ़ थाने में लगे सीसीटीवी में शिवम की मौत की घटना रिकॉर्ड हुई है। रिकॉर्डिंग में शिवम पुलिसवालों से घिरा हुआ दिख रहा है। पुलिसवाले उसे धकियाते दिख रहे हैं। पुलिस के धक्का लगते ही शिवम जमीन पर गिर जाता है। कुछ पुलिसकर्मी उसे उठाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद एक पुलिसकर्मी दौड़कर पुलिस की गाड़ी लेकर आता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि शिवम को पुलिस अस्पताल लेकर गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।