ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 22 मार्च । सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए गौतम गंभीर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। गंभीर अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में शामिल हुए। गौतम गंभीर ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि वह पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे देश के लिए कुछ करने देने का मौका देने के लिए शुक्रिया।
वर्ल्ड कप में निभाई थी अहम भूमिका
बता दें साल 2011 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था। इससे पहले साल 2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी गंभीर सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज थे। गंभीर ने टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 75 रन बनाए थे और भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था।
दो बार जिताया कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब
आईपीएल में भी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में कप्तान के तौर पर चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।