खबरगुरु (रतलाम) 12 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को रतलाम जिले के भी 4937 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन को जिले की पंचायतों में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर ग्रामीणजनों द्वारा देखा व सुना गया। रतलाम एनआईसी कक्ष में भी जिले के हितग्राही उपस्थित थे। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा एवं आवास शाखा प्रभारी महेश चौबे के साथ ग्राम धराड़ के हितग्राही श्रीमती मांगूबाई पति अंबाराम, गिरधारी पिता रामाजी, ग्राम मांगरोल के कृष्णलाल पिता नंदा तथा अन्य हितग्राहीजनों ने प्रधानमंत्री को सुना।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्चुअल गृह प्रवेश एवं हितग्राहियों को संबोधन के अवसर पर जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे तथा रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा भी अपने क्षेत्रों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में 1819, सैलाना विकासखंड में 1463, आलोट विकासखंड में 647, रतलाम विकासखंड में 387 तथा पिपलोदा विकासखंड क्षेत्र में 363, जावरा विकासखंड में 258 हितग्राहियों द्वारा गृह प्रवेश किया गया।