रतलाम ( ख़बर गुरु- 24 जनवरी 2016):फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए निकले शाहरुख खान को रतलाम स्टेशन पर दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी। कई घंटो इंतज़ार करने के बाद जब एक झलक भी नहि देखने को मिली तो भीड़ बेक़ाबू होने लगी और रेल के दरवाज़ों पे लात घुसे और गालियाँ चली । रात दो बजे स्टेशन पर हजारों लोग जमा थे,लेकिन शाहरुख ने अपने कोच का दरवाजा भी नहि खोला खोला ।
शाहरुख रेल में सवार होकर रईस फिल्म के प्रमोशन के लिए निकले थे । प्रशंशकों से नाराज़गी झेलना पड़ी वही वड़ोदरा में भगदड़ में दम घुटने से प्लेटफार्म पर एक की मौत हो गई,जबकि रतलाम में उन्हें लोगों की गालियां तक सुननी पड़ी।
रतलाम स्टेशन पर उनकी ट्रेन रात 02:20 पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही दर्शकों झुंड उनके डिब्बे के सामने जमा हो गया। इससे प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। सब अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए उतावले थे। लोग उम्मीद लगाए बेठे थे की शाहरुख उनसे मिलने के लिए डिब्बे के दरवाजे पर आएंगे लेकिन काफी समय बाद भी शाहरुख़ प्रशंशको को दीदार तक नहि देने आए ।
नाराज लोगों ने ट्रेन पे लात घुसो के साथ गलियों की बारिश तक कर दी । कुछ सेकंड के लिए बंद दरवाजे के कांच से शाहरुख ने सुरक्षाकर्मियों की आड़ से बाहर का नजारा देखा और वे पीछे चले गए। किंग खान का यह रवैया उनके फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने देखते ही देखते प्लेटफार्म पर शाहरुख विरोधी नारे गूंजने लगे
वही वडोदरा में पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया तो 5 लोग घायल हो गए। 3 बेहोश हुए,इनमें से 1 की मौत हो गई । संभवतः वडोदरा की घटना से घबराए शाहरुख रतलाम में कोच से बाहर ही नहीं आए।
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान शाहरुख के पोस्टर फाड़े और विरोध प्रदर्शन किया।