खबरगुरु (नई दिल्ली) 23 जून। योग गुरू रामदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयुर्वेदिक दवा से कोरोना के इलाज का दावा किया है। इसके लिए तीन दवाएं कोरोनिल, श्वसारि और अणु तेल लॉन्च की हैं। इसे बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने बनाया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले, आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई हमने तैयार कर ली है।
बाबा रामदेव का दावा है कि इस दवा की क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई 100 लोगों पर इसका टेस्ट किया गया। तीन दिन के अंदर 65 फीसदी रोगी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। जबकि सात दिन में 100 फीसदी मरीज सही हो गए।