खबरगुरु (रतलाम) 01 दिसम्बर। आटोमेटिक बिल्डिंग अप्रुवल सिस्टम के तहत बिल्डिंग परमिशन नागरिकों को शीघ्र मिले इस हेतु निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को अपने कार्य में ओर अधिक गति लाने के निर्देश बैठक में दिये।
इंजीनियर प्रातः 10:30 बजे व सांय 5:00 बजे अपने सिस्टम पर चेक कर पेंडेंसी को करें खत्म
निगम आयुक्त झारिया ने आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि आटोमेटिक बिल्डिंग अप्रुवल सिस्टम के तहत बिल्डिंग परमिशन नागरिकों को शीघ्र मिले इस हेतु सभी इंजीनियर प्रातः 10:30 बजे व सांय 5:00 बजे अपने सिस्टम पर चेक कर पेंडेंसी को खत्म करें। साथ ही सिस्टम पर डाक्यूमेंट चेक करने के बाद फील्ड में जाकर स्थल का भी निरीक्षण करें साथ ही बिल्डिंग परमिशन मिलने के बाद निर्माणकर्ता अनुमति अनुसार निर्माण कर रहा है या नहीं इसकी भी निगमरानी रखें।
समय के पूर्व कार्य करने की डालें आदत
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त झारिया ने कहा कि समयावधि के पूर्व नागरिकों को बिल्डिंग परमिशन दिये जाने हेतु इच्छा शक्ति को मजबुत कर शीघ्र कार्य करेंगे तो रतलाम नगर निगम का नाम रोशन होगा इस हेतु सभी इंजीनियर किसी भी तरह से पेंडेंसी ना रखें व समय के पूर्व कार्य करने की आदत डालें।
ये थे उपस्थित
बैठक में उपायुक्त विकास सोलंकी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री जी.के. जायवाल, उपयंत्री राजेश पाटीदार, विकास सिंह मरकाम, मनीष तिवारी, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, श्रीमती अनिता ठाकुर आदि उपस्थित थे।