ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 3 फरवरी : बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे हुआ।
सीमांचल एक्सप्रेस हादसा में मरने वालों के परिवार को रेलवे 5 लाख की सहायता राशि देगा। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और मामूली घायलों को 50,000 की मदद दी जाएगी। रेलवे इलाज का खर्च वहन करेगा।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की टीम और रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।जो बड़ी जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक रेलवे की पटरी टूटी हुई मिली है, लेकिन अभी तक हादसे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस हादसे के वक्त अंधेरा था, जिसके चलते हादसे के काफी देर बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाया है।