ख़बरगुरु (मुंबई) 23 नवम्बर।महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए एनसीपी के अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है। अजित पवार ने किसी को कानों-कान खबर नहीं लगने दी और शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली।
राज्यपाल ने सुबह राष्ट्रपति शासन हटाया और 8 बजे पहले देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की और फिर अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। अब 30 नवंबर से पहले इस गठबंधन को अपना बहुमत साबित करना है।
शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ और अनुशासनहीनता है। पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता एनसीपी और बीजेपी के गठबंधन से सहमत नहीं है। शिवसेना और एनसीपी के बाद कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, ‘सुबह जो कांड हुआ उसने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं। महाराष्ट्र के इतिहास में आज का दिन एक काला धब्बा है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रेस क्रांफ्रेंस में कहा, ‘लोकतंत्र के नाम पर खेल चल रहा है। हमने जनादेश का आदर किया है। वे लोगों को तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं। पवार साहब हमारे साथ हैं। शिवसेना जो करती है खुलेआम करती है।