ख़बरगुरु (श्रीनगर) : प्रतिबंध के बावजूद विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों का वीडियो जम्मू-कश्मीर में लोकल टीवी चैनलों और केबल ऑपरेटरों द्वारा दिखाए जा रहे हैं। इस विडियो में जाकिर दूसरे धर्मों को लेकर विवादित बयान देता नजर आ रहा है । सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने जाकिर नाइक के विवादित प्रवचन दिखाने वाले पीस टीवी पर बैन लगा रखा है।
ऐसे में अब जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकार भी सवालों के घेरे में है कि जिस जाकिर नाइक के भाषणों पर भारत में प्रतिबंध है, उन्हें कैसे दिखाया जा रहा है। जाकिर नाइक पर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ ले जाने के लिए भड़काऊ प्रवचनों का आरोप है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इसी साल जुलाई में जाकिर नाईक को भगोड़ा घोषित किया था और उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। नाइक के खिलाफ एनआईए आतंकवाद एवं धनशोधन आरोपों के तहत जांच कर रही है। नाइक एक जुलाई 2016 को तब भारत से भाग गया था जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में ढाका हमले में गिरफ्तार आतंकवादियों ने बताया था कि उनलोगों को जाकिर नाईक के भाषणों से जिहाद शुरू करने की प्रेरणा मिली थी।
मिडल ईस्ट मॉनिटर ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के मुताबिक जाकिर को सऊदी अरब की नागरिकता मिल चुकी है। हालांकि अबतक इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।