खबरगुरु (इंदौर) 26 नवंबर। झाबुआ से सांसद गुमान सिंह डामोर के बेटे के आशीर्वाद समारोह के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के आरोप के साथ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर के बेटे के आशीर्वाद समारोह में 1000 से ज्यादा लोग बुलाए गए थे। कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भी आने का कार्यक्रम तय हुआ था। हालांकि ऐन मौके पर उनका इंदौर आना टल गया।
नहीं किया कोरोना गाइड लाइन का पालन
इस संबंध में इस मामले को लेकर कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि, समारोह के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया। गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह में 250 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता गाइडलाइन और संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर रहें है लेकिन सत्ताधारी दल के नेता लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यादव ने पीएम मोदी को मेल और ट्वीट के जरिए शिकायत कर सांसद पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपने बेटे के विवाह समारोह पर होना वाला भोज व रिसेप्शन निरस्त करने की घोषणा की थी
बुधवार को ही इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपने बेटे के विवाह समारोह पर होना वाला भोज व रिसेप्शन निरस्त करने की घोषणा की थी। कोरोना गाइडलाइन इसकी वजह बनी। शुक्ला का कहना है कि उन्होंने जनहित में स्वयं निर्णय लिया। विधायक संजय शुक्ला के बेटे का विवाह समारोह 4 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया गया है।
भाजपा नेता चंदू शिंदे ने भी अपनी बेटी का विवाह कार्यक्रम सीमित कर लिया है। मुंबई से पहले बारात में 121 लोग आने वाले थे। अब 50 ही आएंगे।