भारतीय टीम गुरुवार को चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी, उसकी निगाहें एक और सीरीज में वाइटवॉश के करीब पहुंचने पर लगी होंगी.
भारत ने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है जिससे अब मेहमान टीम पर सीरीज में वाइटवॉश होने का खतरा मंडरा रहा है. कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या के ऑलराउंडर के तौर पर बढ़ते स्तर से टीम को नया आयाम मिला है. बल्लेबाजी हमेशा ही भारतीय टीम की मजबूती रही है, लेकिन टीम गेंद से भी प्रभावित कर ही है जिसे वह जारी रखना चाहेगी.
भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप की सबसे अच्छी चीज यह है कि प्रत्येक बल्लेबाज मुश्किल में टीम के लिए योगदान करने में कामयाब रहा है. सीरीज के शुरुआती मैच में जब शीर्ष क्रम विफल हो गया था तो मध्य और निचले क्रम ने टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि तीसरे वनडे में दोनों ही क्रम सफल रहे. पंड्या अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सुर्खियों में बने हुए हैं और वह फिर से प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरा होंगे.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और लोकेश राहुल।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एशटन एगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेम्स फॉकनर और एडम जम्पा।