ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 26 फरवरी : भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार सुबह 3:30 पर एयर अटैक कर कई आतंकी कैंपो को तबाह कर दिया। भारत की इस जवाब कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही देश में घिर गए हैं। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इमरान खान पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। इमरान खान संसद में आकर जवाब दें। भारत की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की संसद में भी हंगामा हुआ। संसद में इमरान खान शेम-शेम के नारे लगे। इसके अलावा इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे।
सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. करीब सुबह साढ़े तीन बजे के आस-पास वायुसेना ने कार्रवाई की और पाक स्थित जैश-ए-मोहम्मद के करीब 250-300 आतंकी ढेर होने का अंदेशा है।
भारत सरकार की ओर से बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में किसी नागरिक या सेना को निशाना नहीं बनाया गया है बल्कि एयर फोर्स का टारगेट जैश के ठिकाने थे। विदेश मंत्रालय की ओर से विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे।
गोखले ने कहा कि इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से आतंकी हमला किया गया था। पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है। पाकिस्तान को कई बार सबूत देने के बाद भी आतंकी संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की ।