ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 26 फरवरी : पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तकरार बनी हुई है। कई घंटों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।रात भर पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए। हालांकि भारत भी इसका माकूल जवाब दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। यह आरोप पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लगाया. हालांकि, पाकिस्तानी सेना के इस आरोप पर भारतीय सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सूत्रों के अनुसार pok में जैश के ठिकानों पर 1000 किलो बम बरसाए गए है , पाक आतंकी कैम्पों के खिलाफ कार्यवाही की। 26 फरवरी को सुबह 3:30 बजे कार्यवाही की खबर है । pok के बालाकोट, चकोटी के साथ कई आतंकी ठिकानों पर कार्यवाही की सूचना है । जानकारी के अनुसार जैश के आतंकी कंट्रोल रूम को भारी नुकसान हुआ है । 200-300 आतंकियों के खात्मे की खबर है ।
मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार तड़के ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.’ इससे पहले पिछले शुक्रवार को मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि हम जंग के लिए तैयार नहीं हो रहे, लेकिन अगर दूसरी तरफ से युद्ध थोपा जाता है तो हम इसका माकूल जवाब देंगे।