देश की प्रमुख आॅटो कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने भारत में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। Mahindra e2o Plus City Smart नामक इस कार की हरियाणा में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी गई है। नई इलेक्ट्रिक Mahindra e2o Plus CitySmart कार एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है, ऐसा कंपनी का दावा है। यह कार 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। यह महिंद्रा की लेटेस्ट ड्राइवट्रेन तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक कार है।
इस कार में कस्टमर्स 4 ट्रिम लेवल्स (P2, P4, P6, P8) के बीच चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार के लिए चार कलर आॅप्शंस भी दिए हैं। यह कार Coral Blue, Sparkling Wine, Arctic Silver, Solid White रंगों में मिलेगी। महिंद्रा की इस ई20 प्लस सिटी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार के पी2, पी4 और पी6 वैरियंट्स में 48 वोल्ट की बैटरी लगी है। जबकि पी8 वैरियंट 72 वोल्ट की बैटरी के साथ आता है।
48 वोल्ट की बैटरी 3 फेज इंडक्शन मोटर्स को पावर भेजती है और इससे 25.5 बीएचपी का पावर और 70 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है। जबकि 72 वोल्ट बैटरी से 40 बीएचपी का पावर अैर 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है।