खबरगुरु (भोपाल) 7 जून। 8 जून से देश और प्रदेश के मठ, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारे और शिवालय सब खुलने जा रहे हैं, लेकिन भोपाल में कोई भी धार्मिक स्थल नहीं खोला जाएगा। भोपाल में लगातार तेजी से बढते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर यह निर्णय रविवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में सभी धर्मों के प्रमुखों से बातचीत के बाद भोपाल कलेक्टर ने लिया है।
कलेक्टर तरुण पिथोड़े के अनुसार भोपाल में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पांच दिन बाद सभी धर्मों के प्रमुखों के साथ एक बार फिर बैठक की जाएगी। उसके बाद ही इन्हें खोले जाने का निर्णय हो पाएगा।
भोपाल में पॉजिटिव मरीजो की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।आज रविवार को फिर 50 नए कोराना पॉजिटिव मरीज मिले है, भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1900 पहुंच गई है, इनमें से 1325 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वही अबतक 65 की मौत हो चुकी है।