ख़बरगुरु (भोपाल): अमानवीयता की हदे पार कर दी इस शर्मसार करदेने वाली इस घटना ने । शहर की सबसे पॉश कालोनी अरेरा कालोनी में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने युवक के सिर को कुचलती हुई निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पत्नी मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया पर लोग मोबाइल में विडीओ लेते रहे ।
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर का रहने वाला दिनेश यादव भोपाल में अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर चौकीदारी का काम करता था। रोजाना की तरह दिनेश अपने काम से वापस घर लौट रहा था, उसी वक्त तेज रफ्तार एक कॉलेज बस ने अरेरा कॉलोनी के पास उसे अपनी चपेट मे ले लिया और उसके सर पे अगला पहिया गुज़र गया। जैसे ही ये ख़बर दिनेश की पत्नी के पास पहुँची वो तुरंत घटना स्थल पर पहुँची , और शव के पास पहुँच कर मदद की गुहार लगाने लगी , पर कोई मदद के लिए नहि आया । महिला ने ख़ुद ही शव को सड़क के किनारे रखा ।टेक्नॉलजी के ज़माने में मोबाइल से फ़ोटो और विडीओ लेते रहे ।
सूचना के बाद मौके पुलिस घटना स्थल पहुँची और भीड़ को हटाकर युवक की मदद करनी चाही, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
इन सब में शर्मसार कर दने वाली बात यह भी है कि जिस जगह पर घटना हुई है उसके ठीक सामने नेशनल हॉस्पिटल बना हुआ है किसी व्यक्ति ने उसे अस्पताल पहुंचाने की किसी ने जहमत उठाई और न ही हॉस्पिटल से कोई मदद के लिए आया । पर समय रहते मदद मिल जाती तो शायद दिनेश की जैन बच जाती और एक परिवार उजड़ने से बच जाता ।