खबरगुरु (मंदसौर) 15 अप्रैल 2020।बुधवार को मंदसौर में कोरोना को लेकर बहुत बड़ी परेशानी की खबर आई। जिले में पांच नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज सामने आए है। वहीं गौल चैराहा स्थित युवती की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। दो मंदसौर शहर में नए मामले, दो मल्हारगढ तहसील व एक भैसौदामंडी में मामला सामने आया। इसी के साथ कोरोना संक्रमित पाजीटिव बुर्जुग महिला की मौत हो गई।
शहर ही नहीं जिले में कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है। मंगलवार को जहां जिले की खिलचीपुरा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी वहीं बुधवार को जिले में ओर भी बड़ी परेशानी की खबर आई। जिले में पांच नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। ऐसे में अब यह संख्या 7 हो गई। शहर के रेवास देवड़ा रोड़ स्थित आश्रय गृह में 38 वर्षीय महिला, महाजन मोहल्ले में 37 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। वहीं मल्हारगढ़ तहसील के पंथ पिपलिया में 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसी के साथ ही भानपुरा तहसील के भैसादामंडी के मेद्यावत गली में 67 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। वहीं पंथ पिपलियामंडी की 77 वर्षीय बुर्जुग महिला की मौत हो गई। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील करने के आदेश जारी कर दिए है। वहीं सभी आस पास घरों में सेनीटाइज करने और नागरिकों की जांच करने के निर्देश भी प्रशासन ने जारी किए है। वहीं परिवार के सदस्यों को भी क्वारेंटाइन किया है।
युवती के दोबारा भेजे सैंपल पॉजीटिव
पहले कोरोना पॉजीटिव पाई गई युवती के पिता को छोड़कर सभी परिजनों की जांच रिपार्ट नेगेटिव आ चुकी है लेकिन इन सभी की एक बार फिर से जांच कराने के लिए 15 ही लोगों के सैंपल दोबारा भोपाल लेबोरेटरी भेजे गये थे। इससे पहले पॉजीटिव आई युवती का सैंपल भी दोबारा जांच के लिये भेजा था। जिसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई। हालांकि युवती के स्वास्थ्य में सुधार है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य अमले सहित प्रशासन को चिंता में डाल रखा है। क्योंकि युवती में कोरोना जैसे लक्षण भी नहीं दिख रहे है।