ख़बरगुरु (रतलाम) 20 मई 2019। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत रतलाम जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना का कार्य 23 मई को प्रातः 8:00 बजे से शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग हेतु कर्मचारियों को नियोजित किया है।
219- रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य कक्ष क्रमांक 12 एवं 13प्रथम तल पर होगा। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी रतलाम सुश्री श्री शिराली जैन, तहसीलदार श्री प्रेम शंकर पटेल, नायब तहसीलदार श्री यशदीप रावत के साथ 21 सहयोगी कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।
220- रतलाम शहर के मतों की गणना का कार्य भूतल पर कक्ष क्रमांक 15 में होगा । सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री नित्यानंद पांडे एवं तहसीलदार श्री गोपाल सोनी के सहयोगी के रूप में 17कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।
221-सैलाना विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 01एवं 02 में होगा। यहां सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी श्री कामिनी ठाकुर,तहसीलदार श्री महेश सोलंकी एवं तहसीलदार श्री रमेश मसारे के साथ 20 सहयोगी कर्मचारियों को नियोजित किया गया है ।
222- जावरा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य भूतल पर स्थित कक्ष क्रमांक14 में होगा। यहां सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अधिकारी श्री एम.एल. आर्य, तहसीलदार श्रीमती स्वाति तिवारी एवं श्री राकेश सस्तीया के साथ 17 सहयोगी कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।
223- आलोट विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य भूतल पर स्थित कक्ष क्रमांक12 में होगा। यहां सहायक रिटर्निंग ऑफीसर विभागीय अधिकारी चंद्र सिंह सोलंकी,तहसीलदार अनिल कुशवाह, तहसीलदार पारसमल कुन्हारा के साथ 15 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।
पांच अधिकारी नियोजित
मतगणना कार्य के लिए निर्धारित कक्षाओं में नियत समय पर गणना प्रारंभ करवाने, समय पर मशीनें गणना टेबल पर उपलब्ध करवाने, प्रत्येक राउंड के परिणाम की उद्घोषणा करवाने तथा प्रत्येक राउंड का गणना परिणाम पत्रक सारणी करण पक्ष में भिजवाने,अति महत्वपूर्ण कार्यों के सतत् पर्यवेक्षण के लिए विधानसभावार पांच अधिकारियों को नियोजित किया गया है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वर्धानी, सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला परियोजना समन्वयक श्री ऋषि कुमार त्रिपाठी, जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार एवं आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आर.एस.परिहार को नियोजित किया गया है।