ख़बरगुरु रतलाम 30 नवम्बर 2018: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्ति की है। मतगणना का कार्य 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर होगा। नियोजित कर्मचारी स्ट्रांग रूम से कंट्रोल यूनिट तथा मतपत्र लेखा मतगणना कक्ष में पहुंचाने तथा गणना उपरान्त कंट्रोल यूनिट सिलिंग कार्य के लिए वापस स्ट्रांग रूम में लाने से संबंधित दायित्व को निभायेंगे।
इस कार्य हेतु 219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्व निरीक्षक श्री धनंजय उपाध्याय एवं श्री अमित जाटव तथा पटवारी श्री संजय मईड़ा, श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार, श्री मोहित सिंह तथा श्री अमृत आंजना को नियोजित किया गया है। उनके साथ 16सहयोगी कर्मचारी भी नियोजित किए गए हैं।220 रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री मेहरबान सिंह एवं श्री तरूण रघुवंशी तथा पटवारी श्री कपिल चौबे,श्री तेजवीर चौधरी, श्री मुकेश मरमट, श्री विनीत त्यागी एवं 16 सहयोगी कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्व निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र मुजाल्दे एवं श्री सुनील आवासिया तथा पटवारी श्री गौरव बोरया,श्री अजय शिकारी, श्री अनवर मंसूरी, श्री भरत यादव एवं 16 सहयोगी कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्व निरीक्षक श्री सी.एल टांक एवं श्री सलीमुद्दीन मंसूरी एवं पटवारी श्री दिनेश आंजना,श्री हरीश राठौर, श्री अशोक सोनी, श्री धीरज परमार एवं 16 सहयोगी कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। 223 आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री महेन्द्र वाडिया,श्री दिनेश टोकरे एवं पटवारी श्री दीपक शिन्दे,श्री प्रशान्त शुक्ला, श्री राधेश्याम पाटीदार,मोहम्मद रफीक कुरेशी तथा 16 कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। इनके अतिरिक्त 16कर्मचारी रिजर्व टीम में नियुक्त किए गए है।