खबरगुरु (भोपाल) 31 अगस्त। मध्य प्रदेश में अब रविवार काे लॉकडाउन नहीं रहेगा। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अनलॉक 4 में अब किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं रहेगा।
सिर्फ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सिर्फ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे।

धार्मिक/ सामाजिक/ सार्वजनिक/ राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए छूट
मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के लिए केंद्र से प्राप्त गाइडलाइन के तहत करना होगा। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर से प्रदेश में राजनीतिक सभाएं शुरू हो सकेंगी। एक शर्त निर्धारित की गई है कि एक समय में कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं होने चाहिए।