ख़बरगुरु (भोपाल) 13 दिसंबर 2018 : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के नाम पर पेच फसा दिख रहा है ।
मध्यप्रदेश में कमलनाथ की संभावनाएं ज्यादा हैं , बुधवार को मध्य प्रदेश में हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से कमलनाथ को सीएम बनाने पर सहमति बनी थी। हालांकि पर्यवेक्षक ने विधायकों से उनकी राय जानी। बाद में सर्वसम्मति से फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया ।
गुरुवार सुबह कमलनाथ के नाम का औपचारिक ऐलान हो सकता है । सीनियरिटी को देखे तो 72 साल के कमलनाथ प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का 1980 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह अब तक 9 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।
राजस्थान में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के आसार ज्यादा हैं और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है । हालांकि ये सभी निर्णय आलाकमान के भरोसे है।