खबरगुरु (नई दिल्ली) 8 जुलाई। शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से सिनेमा में अमर हो चुके एक्टर कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था।
जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी भी हिंदी फिल्मों में कॉमेडियन हैं और दोनों ने साथ में टीवी पर बूगी वूगी के साथ सिनेमा और रियलिटी शो का इतिहास बदला था।
जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1994 में आई ‘अंदाज अपना अपना’, 1975 में आई ‘शोले’ और 1972 में आई ‘अपना देश’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। जगदीप ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और एक कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने ‘दो बीघा ज़मीन’ से डेब्यू किया था। जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था।