नवरात्रि ऐसा पवित्र पर्व है जिसमें महाकाली, महालक्ष्मी और मां सरस्वती की साधना कर मनचाही सिद्धियां-उपलब्धियां हासिल की जा सकती है। मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ सरल उपाय..
नौ दिनों तक माता का व्रत रखें. अगर शक्ति न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें.
नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योत अवश्य जलाएं.
अधिक से अधिक नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप अवश्य करें.
पूजन में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना उत्तम होता है.
पूजा के समय लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है. लाल रंग का तिलक भी जरूर लगाएं. लाल कपड़ों से आपको एक विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है.
आखिरी दिन घर में रखीं पुस्तकें, वाद्य यंत्रों, कलम आदि की पूजा अवश्य करें.
अष्टमी व नवमी के दिन कन्या पूजन करें.