खबरगुरु (रतलाम/महू) 3 अक्टूबर। वैश्विक महामारी को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटे संक्रमित अब कोरोना से जूझ रहे दूसरे गंभीर संक्रमितों को जिदगी के तारणहार बन रहें है। स्वस्थ हुए संक्रमित अपना प्लाज्मा दान कर दूसरो की जिंदगी बचाने में लगे है। ऐसा ही अनुकरणीय कार्य मिलिट्री हॉस्पिटल महू में शनिवार को प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजन कर किया गया। प्लाज्मा डोनेशन शिविर मे सैन्य कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना प्लाज्मा दान किया। प्लाज्मा दान करने वाले सभी सैन्य कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
50 सैन्य कर्मियों ने किया प्लाज्मा दान
स्वस्थ हुए संक्रमितों के प्लाज्मा में एंटीबॉडीज पहले से सक्रिय रहता है। ऐसे में अंतिम समय में कोविड के मरीज को बचाने के लिए प्लाज्मा चढ़ाया जाता है। इससे उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। इसी तारतम्य आज महू में 50 सैन्य कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया। शिविर में रतलाम धीरज शाह नगर निवासी, फौजी नायक कुन्दन देवड़ा जो कि वर्तमान में मिलिट्री हॉस्पिटल महू में ही पोस्टेड है, उन्होंने भी अपना प्लाज्मा दान किया। प्लाज्मा दान करने वाले सभी सैन्य कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कमान्डेंट ब्रिगेडियर अमित शर्मा की अध्यक्षता में शिविर हुआ सम्पन्न
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व में फैली कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा की जरूरत है। मिलिट्री हॉस्पिटल महू और एम वाय हाॅस्पिटल इंदौर के तत्वावधान में मिलिट्री हाॅस्पिटल कमान्डेंट ब्रिगेडियर अमित शर्मा की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ। सैन्य कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।