खबरगुरु (मुंबई) 14 अप्रैल 2020। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जुटी। इनकी मांग है कि इन्हें उनके गांव भेजा जाए। ऐसे में देश के विभिन्न राज्यो में रह रहे प्रवासी लोगों के सामने आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है। मंगलवार को प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घर जाने की मांग करने लगी। मजदूरों के हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी, पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ कम हो गई है।
आज मंगलवार सुबह 10 बजे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया है जिसमें 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।