हरदोई (खबर गुरू) 17/02/2017 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे पीएम नरेंद्र ने हरदोई में रैली की। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मैं गोद लिया बेटा ही सही, लेकिन यूपी मेरा माई-बाप है। मैं अपने माँ-बाप को छोड़कर जाने वाला बेटा नहीं। चुनाव प्रचार करने गुरुवार को हरदोई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि देश में स्थिर सरकार बनवाने में सूबे का बहुत बड़ा योगदान है। हरदोई में विजय शंखनाद रैली में मोदी ने कहा कि इस राज्य के पास बहुत शक्ति है, बस इसे पहचानने की जरूरत है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं यूपी से सांसद बना और यहां पर मिली जीत से देश को स्थाई सरकार मिली और गरीब मां का बेटा पीएम बना. उन्होंने कहा कि यूपी ने मुझे गोद लिया है. यूपी मेरा माईबाप है. मैं माईबाप को नहीं छोड़ूगा. मैं भले ही गोद लिया हूं, लेकिन यूपी की चिंता है मुझे… यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य है. इस कर्तव्य को निभाने के लिए मुझे लोगों का आशीर्वाद चाहिए. पीएम ने अपील की कि भारी बहुमत से यूपी में बीजेपी की सरकार बनाइए. वादा है कि पांच साल के भीतर हर समस्या का हल खोजकर दूंगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण उप्र में पैदा हुए, लेकिन उनकी कर्मभूमि गुजरात बनीं। मैं गुजरात में पैदा हुआ, लेकिन मुझे तो उप्र ने गोद लिया है। उप्र की ताकत और प्यार की बदौलत ही एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गया। यहां के प्यार का कर्ज चुकाना है।”
मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उप्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए, जिससे यहां के विकास को नई बुलंदियों पर पहुंचाया जा सके।