ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 24 मार्च । देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज शाम को 8 बजे राष्ट्र को संबोधन देंगे। इससे पहले 19 मार्च को पीएम ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है और अबतक 10 मौत हो गई हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोगों को संबोधित कर 22 को लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की थी। इसे लोगों को भारी समर्थन मिला था। प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने शाम बजे बजे थाली और ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे डॉक्टर और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया।
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा की है।