ख़बरगुरु (नई दिल्ली): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को बेहतर आईडिया तो बताया, लेकिन इसको लागू करने के तरीके पर केंद्र को आड़े हाथ लिया। मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र ने इसे नष्ट कर दिया है, मुझे लगता है प्रधानमंत्री को जनता की तकलीफों का एहसास नहीं है। इससे पहले राहुल गांधी GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बता चुके हैं। तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता पर नोटबंदी और जीएसटी के रूप में दो ऐसे बम गिराए हैं जिनसे उबरना मुश्किल हो गया है।
आठ नबंवर को विपक्ष देशभर में नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर काला दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की रणनीति क्या होगी, पार्टी में इसपर चर्चा चल रहा है।