ख़बरगुरु (रतलाम) 01 जनवरी 2019: मौसम में नमी की कमी आने से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है इसलिए किसान भाइयों को सतर्क एवं सचेत रहने की आवश्यकता है। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि पाले से रबी फसलों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध करें। वर्तमान में वायु में नमी की कमी एवं सायं काल में हवा के अचानक रुक जाने तथा भूमि के निकट का तापमान अत्यंत कम होने से चना, मटर, मसूर, मिर्च, सरसों,मक्का आदि फसलें पहले से प्रभावित होती है।
इस कारण पत्तियां एवं फूल मुड़ जाकर सूख जाते हैं और उत्पादन प्रभावित होता है।
कृषि उपसंचालक ने किसानों से अपील की है कि उत्तर-पश्चिम में जिस तरफ से हवा की दिशा हो उस तरफ से खेत की मेड़ों पर 6 से 8जगह घास-फूस जलाकर धुआं करें, ताकि तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहे। इसके साथ ही फसल में पानी की संभावना को देखते हुए फसलों में हल्की सिंचाई अवश्य करें। किसान भाई 0.1 प्रतिशत सल्फर गंधक का स्प्रे करें। इसके लिए 1 लीटर गंधक में 1000 लीटर पानी मिलाकर एक हेक्टर में स्प्रे करें। इससे फसल की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। या साइकोसिल नामक रसायन 400 ग्राम के मान से छिड़काव कर पाले से फसल को बचाया जा सकता है ।