म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आर्मी ने नागा उग्रवादियों के कैंप पर हमला बोला है,सेना की तरफ से की गई इस कार्रवाई में एनएससीएन (के) के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है. सेना ने म्यांमार के नागा इंसर्जेंट कैंप में इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारतीय ऑपरेशन में कई उग्रवादी हताहत भी हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब सुबह 4.45 बजे किया गया. भारतीय सेना ने साफ किया कि यह ऑपरेशन म्यांमार में घुसकर नहीं किया गया है.
सेना का यह ऑपरेशन असम-नागालैंड बॉर्डर के पास हुआ. सेना ने सुबह-सुबह ही इस ऑपरेशन को शुरू किया और लंगखू गांव के पास नागा उग्रवादियों पर हमला बोला. यह जगह भारत-म्यांमार बॉर्डर से करीब 10-15 किमी. दूर है.