ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 20 फरवरी :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्री) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज से ही उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन में 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 से की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2019 से 18 मार्च 2019 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
इस परीक्षा के लिए यूपीएसई की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। अप्लाई दो चरणों में होगा। पहले चरण में आवेदक को बेसिक जानकारी भरनी होगी। जबकि दूसरे चरण में फीस, एग्जाम सेंटर, फोटो आदि की जानकारी देनी होगी। सारी जानकारी भरने के बाद आवेदक को सबमिट पर क्लिक करना होगा। फॉर्म भरने के बाद एक ऑटो जनरेटेड ईमेल भेजा जाएगा।
आवेदन पत्र भरने से पहले पढ़ें दिशा-निर्देश
आवेदन पत्र को केवल upsconline.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। विस्तृत अनुदेश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को सभी आवश्यक विवरण देने चाहिए। अनिवार्य विवरणों को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें बदलाव की अनुमति नहीं है। यदि आप कोई परिवर्तन करना चाहते हैं, तो आप आवेदन की प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि यानि 18-03-2019 (शाम 6:00 बजे) के पहले एक नया आवेदन जमा कर सकते हैं। नवीनतम पूरी तरह से प्रस्तुत आवेदन के लिए आपका पंजीकरण-आईडी प्रसंस्करण के लिए माना जाएगा और पहले प्रस्तुत किए गए सभी आवेदन रद्द हो जाएंगे। यह भी सलाह दी जाती है कि भविष्य के संदर्भों के लिए ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर को बरकरार रखा जाना चाहिए।